गोपालगंज. जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में जबरन जमीन कब्जाने को लेकर बाजार में जमकर हुई मारपीट के दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में हुस्सेपुर गांव के निवासी पारस साह, उनकी पत्नी आरती देवी, पूजा देवी और सुग्रीम साह शामिल हैं. परिजनों के अनुसार जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर बाजार में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते दोनो पक्षो में लाठी-डंडे फरसा से हमला करने से सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आरोप है कि चार लोगों ने लाठी ,डंडे व फरसा से हमला कर चारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

