बैकुंठपुर. स्थानीय थाने की पुलिस अब सक्रिय हो गयी है. इससे चोरी की हो रहीं ंघटनाओं पर विराम लगा है. इसी कड़ी में पुलिस को शनिवार की रात फिर दूसरी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कट्टा, दो कारतूस, घटना में प्रयोग की गयीं तीन बाइकें एवं पकड़ी मोड़ से लूटी गयी एक बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में सीमावर्ती सारण जिले के पानापुर थाने के टोटहां गांव के कमलेश कुमार, बैकुंठपुर थाने के मुंजा-बखरी गांव के चंदन कुमार, विवेक कुमार व पानापुर थाने के खजूरी गांव निवासी सद्दाम हुसैन शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने सीमावर्ती सारण एवं सीवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के नौ लूटकांडों में संलिप्तता स्वीकार की है.
लुटेरों ने स्वीकारी अपनी संलिप्तता
लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बैकुंठपुर थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि लूटकांड को लेकर पुलिस की टीम गठित की गई थी. गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए छापेमारी के दौरान बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उनकी निशानदेही के आधार पर एक अन्य युवक को भी घटना में संलिप्तता उजागर होने पर गिरफ्तार किया गया.
उद्भेदन करने वाले पुलिस अफसर होंगे पुरस्कृत
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान, महम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, एएसआइ अशरफ हुसैन खान, चौकीदार शंभू सिंह एवं धर्मवीर सिंह शामिल थे. उन्होंने बताया कि लूटकांड के पर्दाफाश को लेकर गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जा रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है