12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच के दौरान 1110 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार, कार व पिकअप जब्त

गोपालगंज. जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

गोपालगंज. जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान कुल 1110 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कार और एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है. बरामद शराब की कीमत 1.10 लाख रुपये बतायी जाती है. कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन जांच के क्रम में सिरिसिया मोड़ के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका. तलाशी के दौरान कार से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में सीवान जिले के बड़हरिया थाना के रामपुर गांव के निवासी सत्येंद्र कुमार और संजीत कुमार एवं गौतमबुद्ध नगर थाने के उसरी गांव के निवासी दीपक कुमार को मौके पर गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र में की गयी. वाहन जांच के दौरान ग्राम सुंदरपट्टी से आगे नहर के पास एक पिकअप वाहन को रोका गया. जांच में पिकअप से 711 लीटर देसी शराब एवं 183 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में कुशीनगर जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के गुरड़िया गांव के निवासी ब्यास यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel