गोपालगंज. बिहार में चल रही शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की कोशिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4,474 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इसकी बाजार में कीमत 55 लाख आंकी गयी है. इस कार्रवाई में महिला सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पहली कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच एक पिकअप वाहन को रोककर जांच की गयी. जांच के दौरान पिकअप के अंदर छिपाकर ले जायी जा रही 468 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके पर मौजूद एक दंपती को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिले के जियायारपुर थाना के सलेमपुर परोरिया गांव के निवासी राजेंद्र राम के पुत्र रमेश कुमार राम व उन्की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं, दूसरी बड़ी कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप एक टाटा अल्ट्रा ट्रक को रोककर जांच की. जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में 4006 लीटर विदेशी शराब लदी हुई पायी गयी. इस मामले में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के भोपाल थाना के कुंडल गांव निवासी मंगतराम के पुत्र कपिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में शराबबंदी को लागू करने के लिए विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. सूचना मिली थी कि यूपी के लखनऊ से निर्मित शराब बिहार में सप्लाइ करने के लिए लायी जा रही है. इसके बाद टीम ने वाहन जांच अभियान तेज किया और दोनों मामलों में सफलता मिली. गिरफ्तार तीनों तस्करों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

