गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत कटेया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर तेतलिया पुल के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक से 501 लीटर विदेशी शराब बरामद की. मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. इस बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार कटेया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर तस्कर जिले की सीमा से गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने तेतलिया पुल के पास सघन वाहन जांच शुरू किया. इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी में पुलिस को 501 लीटर विदेशी शराब मिली, जिसे ट्रक में छिपाकर दूसरे जिले में ले जाने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस ने मौके से सारण जिले के पानापुर थाना के पृथ्वीपुर गांव के निवासी लड्डू यादव के पुत्र दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने शराब तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना जतायी है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शराब कहां से लोड की गयी थी और किसे सप्लाई की जानी थी. कटेया थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

