गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के जोधन मोड़ गांव में छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. एक युवक द्वारा की गयी छेड़खानी का विरोध करने पर हुए हमले में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, जोधन मोड़ के पास पड़ोस के एक युवक से छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया. विरोध करने पर युवक ने फरसा लेकर विनोद प्रसाद पर हमला कर दिया. शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए पहुंचे अभिषेक कुमार समेत चार अन्य पर भी भी हमला कर दिया गया, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया गया. महम्मदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है