उचकागांव. मीरगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अलग-अलग मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम विधि व्यवस्था और छापेमारी अभियान में निकली थी. इसी दौरान कांड के आरोपित व वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपितों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के छोटका जिगना गांव निवासी आकाश सिंह, सवरेजी गांव के अभिमन्यु भगत, पेउली गांव निवासी मुन्ना सिंह तथा सवरेजी गांव के बिट्टू बैठा के रूप में की गयी है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में संबंधित न्यायालय में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

