उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में तिलक समारोह में शामिल होने आये एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली गयी. बताया जाता है कि विजयपुर थाना क्षेत्र के पिपरही गांव निवासी अवध जायसवाल थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में 21 आयोजित तिलक समारोह में न्योता करने आये थे. शादी समारोह में अपनी बाइक को सुरक्षित स्थान पर लॉक करने के बाद न्योता और भोजन करने चले गये. लेकिन सब काम से निबटने के बाद जब अपनी बाइक के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक चोरी कर दी गयी थी. पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपनी बाइक की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. मामले में पीड़ित अवध जायसवाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

