उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के उचकागांव गांव में गुरुवार को घर की सीढ़ी तोड़ने का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन लोगों को पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से मार-पीटकर घायल कर दिया. घटना में घायल नूरजहां, उनकी पुत्री और पुत्र का इलाज स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पीड़िता नूरजहां ने आरोप लगाया कि सीढ़ी तोड़ने से मना करने पर उनके पड़ोसी महमद अली, नन्हे आलम उर्फ मंजूर अली, मुबारक हुसैन, शाबरा खातून सहित करीब आधा दर्जन लोग उनके घर आ धमके. आरोपितों ने पहले उन्हें मारपीट कर घायल किया, फिर बीच-बचाव करने आये उनकी पुत्री और पुत्र को भी पीटा. मारपीट के दौरान आरोपितों ने नूरजहां के गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर नूरजहां के आवेदन पर उचकागांव पुलिस ने नामजद आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

