गोपालगंज. जिले के बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में मंगलवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में चाचा-भतीजा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान गांव निवासी चंदेव चौधरी के पुत्र टुनटुन यादव और उनके भतीजे लखन लाल राय के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. चार धुर जमीन को लेकर टुनटुन यादव और उनके पाटीदार के बीच पिछले 15 दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है कि प्रतिपक्ष जबरन कब्जा कर जमीन पर मकान निर्माण करा रहा था. मंगलवार को जब टुनटुन यादव मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई. टुनटुन यादव ने आरोप लगाया कि प्रतिपक्ष ने उन पर और उनके भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस बीच पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पीड़ित पक्ष का लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

