थावे. बाजार से खाद-बीज दुकानदार की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के दुकानदार विरेश साह ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मेरी खाद-बीज की दुकान थावे बाजार में ओवरब्रिज के नीचे है. अपनी बाइक दुकान के सामने लगाकर दुकान में चला गया. बाद में देखा कि दुकान के सामने से बाइक गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक का पता नहीं चला, तो वीरेश साह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है