गोपालगंज. सदर अस्पताल में एक बार फिर ड्यूटी में लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन ने महिला चिकित्सक डॉ अंकिता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वेतन कटौती की अनुशंसा की है. जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर को रोस्टर के अनुसार डॉ अंकिता की रात नौ बजे से सुबह आठ बजे तक प्रसव कक्ष में ड्यूटी निर्धारित थी. इसी दौरान एक प्रसूता मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की कि रात में प्रसव कक्ष में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. शिकायत की जांच के बाद यह पाया गया कि डॉ अंकिता बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित थीं. उनकी अनुपस्थिति के कारण अस्पताल में आये मरीजों और परिजनों ने हंगामा किया तथा चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. अस्पताल प्रशासन ने इसे कार्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए उक्त तिथि का वेतन कटौती की अनुशंसा अधीक्षक को भेज दी है. साथ ही डॉ अंकिता को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर अपने अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल प्रबंधक के अनुसार, इस तरह की घटनाओं से अस्पताल की छवि धूमिल होती है और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जायेगी ताकि ड्यूटी व्यवस्था में अनुशासन बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

