फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के भवानी छापर गांव में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ तनाव अचानक हिंसा में बदल गया. आरोप है कि पट्टीदारों ने दाब और ईंट से हमला कर एक ही परिवार के दो सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. घायल नीतू देवी (25) अपने घर के दरवाजे पर काम कर रही थीं, तभी बगल के पट्टीदार दाब लेकर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपितों ने उन पर दाब से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और हाथ में गहरी चोटें आयीं. चीख सुनकर बचाने पहुंचे उनके चचेरे ससुर रंजय भगत पर भी आरोपितों ने ईंट से वार कर दिया, जिससे वे भी लहूलुहान हो गये. परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. नीतू देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनके सिर पर गहरे घाव हैं और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. रंजय भगत का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. उपचार के दौरान नीतू देवी ने बताया कि यह हमला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा है. पीड़ित पक्ष के अखिलेश भगत ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपितों पर गाली-गलौज, मारपीट और जानलेवा वार का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

