सिधवलिया. सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल किसानों की प्रति एकड़ गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए व्यापक यंत्रीकरण अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत मिल की टीम सभी नवीनतम कृषि यंत्रों के साथ गांव-गांव जाकर किसानों को गन्ना खेती में यंत्रीकरण के लाभों के प्रति जागरूक कर रही है. कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि खेत की तैयारी से लेकर गन्ना कटाई तक की आधुनिक मशीनरी किसानों को किराये पर उपलब्ध कराने हेतु सभी प्रखंडों में कृषि सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं. इन केंद्रों के माध्यम से किसानों को न्यूनतम दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे शरदकालीन गन्ना बोआई में कम लागत में अधिक क्षेत्रफल में खेती संभव हो सकेगी. मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने किसानों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि भारत शुगर मिल किसानों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि सिंचाई को आसान बनाने के लिए किसानों को सोलर चालित पंपसेट भी उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं, कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा को लेकर एक कार्ययोजना तैयार कर सरकार को भेजी गयी है और जल्द इस पर ठोस कदम उठाया जायेगा. इस मौके पर महाप्रबंधक (गन्ना) आरएस मिश्रा, राजन तिवारी, अरविंद सिंह, पुनीत चोहान, अमित त्यागी, पंकज सिंह व रामायण पांडेय सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

