गोपालगंज. राजकीय मध्य विद्यालय शाहपुर परिसर में युको-यूथ क्लब और राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयुक्त सहयोग से संगठन के स्थापना पखवारा मनाया गया. इस मौके पर पर्यावरण जन जागरूकता अभियान सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रबुद्ध नागरिक, शिक्षाविद व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ आशी कुमारी, प्रियंका कुमारी और रानी कुमारी द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज कुमार ””मानस”” ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के बिना मानव का जीवन-यापन चुनौतीपूर्ण हो गया है. सुरेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण के लिए पौधा लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा ज्यादा आवश्यक है. हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार वरुण कुमार मिश्र ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व एक ओर पर्यावरण की बात कर रहा है और दूसरी ओर युद्ध की विभीषिका झेल रहा है. समाजसेवी अधिवक्ता मुकेश राय ने कहा कि बच्चों की सूझबूझ से क्रांतिकारी परिवर्तन समाज में आयेगा. राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के पूर्व प्रदेश संयोजक इ विमल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान का विकास मॉडल मानव जीवन को संकट में डाल रहा है. स्वस्थ विकास के लिए प्रकृति केंद्रित विकास की अवधारणा को अपनाकर ही स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ वातावरण प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए समाज, सत्ता और राजसत्ता को मिलकर कार्य करना होगा. मंच संचालन विनोद कुमार साह ने किया. शिक्षिका मधु सिंह, ममता कुमारी, शिक्षक अजय कुमार, जगलाल प्रसाद यादव एवं बच्चों ने पर्यावरण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है