15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटेया के जयसौली में घर में घुसकर लूटपाट व आगजनी, सात पर प्राथमिकी

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के जयसौली गांव में घर का दरवाजा तोड़कर लूटपाट और आगजनी की गंभीर घटना सामने आयी है.

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के जयसौली गांव में घर का दरवाजा तोड़कर लूटपाट और आगजनी की गंभीर घटना सामने आयी है. इस मामले में गांव के ही सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज आवेदन के अनुसार ददन चौबे की पत्नी निक्की देवी ने बताया कि सभी आरोपित उनके घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घुस गये. आरोप है कि उन्होंने घर में रखी अटैची और बक्सा तोड़कर आभूषण और नकद लूट लिये. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान पीयूष पांडेय ने गलत नीयत से छेड़खानी की कोशिश की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. हो-हल्ला होने पर आरोपित नजदीक स्थित उनके कटरेन वाले घर में घुस गये और वहां रखे बक्सा, साइकिल एवं अनाज में आग लगा दी. इससे सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel