23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगहां स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण, प्रशासन से कार्रवाई की उठायी मांग

फुलवरिया. मगहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फुलवरिया की भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर बुधवार को स्कूल प्रशासन ने प्रखंड प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की.

फुलवरिया. मगहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फुलवरिया की भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर बुधवार को स्कूल प्रशासन ने प्रखंड प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की. प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा और वरिष्ठ शिक्षक राजेश सिंह ने अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ बीरबल वरुण कुमार को लिखित शिकायत सौंपी. शिकायत में बताया गया कि विद्यालय की चारों ओर लगभग आधा दर्जन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है. इससे स्कूल में पढ़ाई का वातावरण गंभीर रूप से बाधित हो रहा है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि मध्याह्न अवकाश के दौरान बच्चों को खुले व सुरक्षित परिसर की आवश्यकता होती है, लेकिन अतिक्रमण की वजह से जगह बेहद सीमित होकर रह गयी है. सबसे बड़ी समस्या चापाकल के पास उत्पन्न हो रही है. बच्चों द्वारा हाथ धोते समय गिरा पानी अतिक्रमणकारियों के घरों की ओर बह जाता है, जिससे आये दिन विवाद की स्थिति बन जाती है. आरोप यह भी लगाया गया कि कुछ अतिक्रमणकारी स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ अभद्रता करते हैं, जिससे सुरक्षा पर भी खतरा बना हुआ है. स्कूल प्रशासन ने मांग की कि तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्यालय परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये, ताकि बच्चों को सुरक्षित व अनुकूल शिक्षण वातावरण मिल सके. शिकायत मिलते ही सीओ ने जल्द भूमि मापी व सीमांकन कराने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो अवैध कब्जे हटाने के लिए बुलडोजर भी चलाया जायेगा. प्रशासन के इस आश्वासन से विद्यालय परिवार ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel