गोपालगंज. हथुआ स्थित ग्रिड उपकेंद्र में उपकरणों के विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है. इस कारण फुलवरिया प्रखंड की विद्युत आपूर्ति छह दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक बाधित रहेगी. मेंटेनेंस के दौरान 33 केवी फुलवरिया फीडर को पूरी तरह शटडाउन रखा जायेगा. हथुआ ग्रिड सब स्टेशन के सहायक कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान कंडक्टर, कनेक्टर, पैनल सहित अन्य उपकरणों की आवश्यक जांच और मरम्मत होगी. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली से जुड़े सभी जरूरी कार्य निर्धारित समय से पूर्व निबटा लें, जिससे कोई असुविधा नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

