गोपालगंज. इंटर सेंटअप परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को पहली पाली में इकोनॉमिक्स और दूसरी पाली में साइकोलॉजी की परीक्षाएं ली गयीं. जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को होम सेंटर बनाया गया है. सेंटर पर शुरू से ही सख्ती देखने को मिली. इसके बावजूद छात्र-छात्राओं के चेहरा परीक्षा हॉल से बाहर निकलते ही खिल उठे. छात्रों ने बताया कि दोनों विषयों के प्रश्न पत्र सीधे व सिलेबस पर आधारित रहे, इससे सवालों को हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली. सभी केंद्रों पर कड़ी जांच, हर गतिविधि पर रही नजर परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से लेकर अंतिम घंटी तक निगरानी में किसी तरह की ढील नहीं दी गयी. तलाशी, कक्ष निरीक्षण और चौकसी के कारण माहौल पूरी तरह नियंत्रित रहा. डीइओ योगेश कुमार ने बताया कि हर केंद्र पर टीम तैनात है और अब तक एक भी कदाचार का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि आगे की परीक्षाएं भी इसी सख्ती के साथ करायी जायेंगी. सुबह 9 बजे से शुरू हुई इकोनॉमिक्स की परीक्षा में सवाल सरल और संतुलित मिले. विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर देखकर उनका तनाव तुरंत कम हो गया. वस्तुनिष्ठ प्रश्न आसान थे और वर्णनात्मक में भी कठिनाई नहीं आयी. अधिकतर छात्रों ने कहा कि पूरा पेपर वे समय से पहले ही हल कर लिये. वहीं, दोपहर में आयोजित साइकोलॉजी की परीक्षा में भी छात्रों ने बिना दबाव के उत्तर लिखे. व्यवहार, अधिगम, संज्ञानात्मक प्रक्रियाएं, व्यक्तित्व जैसे अध्यायों से पूछे गये सवाल बिल्कुल सीधे थे. परीक्षार्थियों का कहना था कि पढ़ाई की गयी सामग्री ही पेपर में देखने को मिली.
आज इन विषयों की परीक्षा
पहली पाली : सोशियोलॉजी
दूसरी पाली : म्यूजिकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

