गोपालगंज. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटे में अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सिधवलिया थाना क्षेत्र से पशु क्रूरता समेत अन्य मामले में संजय चौहान, संजय कुशवाहा, राहुल यादव, अवधेश पटेल, ध्रुप साह और बालकिशुन यादव को पकड़ा गया. ये सभी अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. मांझा थाना पुलिस ने देवापुर निवासी शिशुपाल यादव और अखिलेश यादव को मारपीट व अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया. वहीं, कुचायकोट थाना ने बलथरी निवासी विवेक शाही को पकड़कर जेल भेज दिया. कटेया थाना क्षेत्र में पृथ्वीपुर निवासी दीपक कुमार यादव को प्रतिबंधित शराब संबंधी मामले में हिरासत में लिया गया. महम्मदपुर थाना ने शराब सेवन के आरोप में अनिल सहनी को पकड़ा. इसी तरह विशंभरपुर थाना पुलिस ने वलिवत रायमल निवासी जीतेश यादव को गिरफ्तार किया. थावे थाना पुलिस ने संतोष नट को शराब मामले में तथा छठु कुमार को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में भेजा. मीरगंज थाना पुलिस ने कमलाकांत निवासी मनु कुमार सिंह को पकड़ा. जादोपुर थाना पुलिस ने आमवा विजयीपुर निवासी राजकुमार को, जबकि बरौली थाना पुलिस ने सना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरौली थाना के एक अन्य मामले में मृतक भरूल हक से जुड़े आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र से राजू शेख को भी शराब मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

