gopalganj news : गोपालगंज. सदर प्रखंड के रजवाहीं में डॉल्फिन एवं घड़ियाल संरक्षण केंद्र के निर्माण की दिशा में पहल तेज हो गयी है. जादोपुर मंगलपुर महासेतु के निकट गंडक नदी के तट पर स्थित इस क्षेत्र को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना है. इसको लेकर गोपालगंज सदर के विधायक सुभाष सिंह ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा पर्यटन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया है. अपने पत्र में विधायक ने उल्लेख किया है कि रजवाहीं और आसपास के दियारा क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में संरक्षित गंगेटिक डॉल्फिन एवं घड़ियाल पाये जाते हैं. इनके संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर भारतीय वन्य जीव संरक्षण संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा पूर्व में गहन अध्ययन भी किया जा चुका है. साथ ही विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू बाबू द्वारा भी इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाया गया था. इस क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी गोपालगंज ने भूमि उपलब्ध कराने के लिए जिला व अंचल प्रशासन से अनुरोध किया था. जनप्रतिनिधियों की पहल के बाद बुधवार को अंचल कार्यालय के कर्मियों ने ग्राम रजवाहीं में स्थल निरीक्षण कर भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू की. इससे दियारा क्षेत्र के लोगों में संरक्षण केंद्र की स्थापना और इको टूरिज्म के विकास की नयी उम्मीद जगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

