भोरे. भोरे में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन कथावाचिका भक्ति किरण शास्त्री के प्रवचन के दौरान जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण की चर्चा की, पूरा पंडाल भक्ति में झूम उठा. इस मौके पर बालकृष्ण की नंद बाबा संग मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी, साथ ही लोक प्रचलित जन्मोत्सव के गीत “नंद के घर आनंद भयो… ” और पारंपरिक सोहर गीतों की आकर्षक प्रस्तुति ने माहौल को आनंदमय बना दिया. इसके बाद सुविख्यात कथा वाचिका भक्ति किरण शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा को समस्त पापों को नष्ट करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह ऐसी एकमात्र कथा है, जो मनुष्य जीवन से पाप विध्वंस कर देती है. उन्होंने अपने प्रवचन में जीवन में पाप-पुण्य, सुख-दुख की स्थितियों का विश्लेषण करते हुए कहा कि जो पाप इस जीवन में दिखाई देता है, वह पूर्व जन्म का ही परिणाम होता है. हमारे पूर्व के कर्म ही वर्तमान जीवन की परिस्थितियों को निर्धारित करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हम जो भी अच्छे-बुरे कर्म कर रहे हैं. वे ही हमारे भविष्य का निर्माण करेंगे. इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर के सभी अवतारों की चर्चा करते हुए विशेष रूप से राम और कृष्ण अवतार का विस्तृत वर्णन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

