गोपालगंज. जिले में घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में पीएसी गार्ड सहित डायल 112 के एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना थावे थाना क्षेत्र की है, जहां बरारी टोला के समीप घने कोहरे के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकरायी. इस हादसे में बाइक सवार थावे पीचएसी में तैनात गार्ड सुदामा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सुदामा सिंह पीचएसी में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं और ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं दूसरी घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बराई पट्टी गांव के समीप हुई, जहां दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी अजय गिरि गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में उनके पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए लोगों से घने कोहरे में सतर्कता बरतने और सावधानी से वाहन चलाने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

