10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-गोरखपुर रेलखंड पर बंद ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बैकुंठपुर. थावे-पाटलिपुत्र तथा गोमतीनगर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर बंद पड़ी गाड़ी संख्या 03215 और 03216 को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार को दिघवा दुबौली स्टेशन पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया.

बैकुंठपुर. थावे-पाटलिपुत्र तथा गोमतीनगर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर बंद पड़ी गाड़ी संख्या 03215 और 03216 को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार को दिघवा दुबौली स्टेशन पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला परिषद सदस्य रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव ने किया. बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पटना, गोरखपुर, लखनऊ एवं शक्ति पीठ थावे के बीच आवागमन के लिए यही दो ट्रेनें मुख्य साधन थीं. बिना किसी कारण के इनका परिचालन बंद कर देने से छात्रों, किसानों, मजदूरों, मरीज़ों और दैनिक यात्रियों समेत करीब 20 लाख लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धरनार्थियों ने रेल महाप्रबंधक (वाराणसी मंडल) को संबोधित मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि तत्काल ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं किया गया, तो व्यापक आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रत्युष प्रकाश ने की. संचालन डाॅ मनोज कुमार यादव ने किया. अधिवक्ता अजय पासवान, अहिंसा सेना के संयोजक रामकुमार मांझी, जैन साहब, अमित एकलव्य, अभिनव कुमार सिंह, रेखा निषाद, मंटू कुमार यादव, बबलू मालाकार, रंजीत कुमार सिंह सहित कई वक्ताओं ने धरना को संबोधित किया. रेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel