सिधवलिया. स्थानीय बाजार में वैश्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक मोहन साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में समाज के दर्जनों व्यवसायियों ने भाग लिया और राज्य सरकार से वैश्य सुरक्षा आयोग के गठन की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिनांक 2 सितंबर 2014 को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के मंच से वैश्य सुरक्षा आयोग के गठन की घोषणा की थी. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. यह वैश्य समाज के साथ सरकार द्वारा किया गया घोर छलावा है. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि व्यवसायी वर्ग लगातार अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में आयोग की स्थापना अत्यंत आवश्यक है. यह आयोग समाज की सुरक्षा, आर्थिक हितों और प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त कदम होगा. बैठक में प्रमुख रूप से पवन कुमार गुप्ता, प्रभुनाथ गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, भोला साह, श्रीभगवान साह, राजेंद्र साह, मनीष गुप्ता सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक के अंत में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री से तत्काल अधिसूचना जारी करने की अपील की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित वैश्य सुरक्षा आयोग की अधिसूचना तत्काल जारी की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है