गोपालगंज. डीइओ योगेश कुमार ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में शिक्षकों के वेतन और बकाया एरियर भुगतान के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. बताया गया है कि नियमित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक और विद्यालय अध्यापकों के वेतनादि का भुगतान विभागीय निर्देशानुसार किया जा रहा है. लेकिन हाल ही में विशिष्ट शिक्षकों के एरियर भुगतान के दौरान उपलब्ध राशि समाप्त हो गयी. इससे कई शिक्षकों का भुगतान लंबित रह गया है. डीइओ द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार फरवरी 2026 तक वेतन, एरियर और विभिन्न मदों में भुगतान के लिए कुल 2,85,00,00,000 रुपये की आवश्यकता है. इसमें मूल वेतन, महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता एवं अन्य देयों की राशि शामिल है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आवश्यक आवंटन उपलब्ध कराने पर लंबित एरियर के साथ-साथ सभी शिक्षकों के नियमित वेतन का भुगतान सुचारु रूप से किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

