बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में शुक्रवार को तीसरे दिन भी गणपति महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. व्यावसायिक संघ के बैनर तले लगातार दूसरे वर्ष छह दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गणपति बप्पा की जयकारों से पूरा बाजार भक्तिमय माहौल में डूब गया. गुरुवार की देर शाम पूजा-अर्चना के बाद प्रवचन हुआ. शुक्रवार को भी विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की. आयोजन समिति की ओर से प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं. श्रद्धा व भक्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. गुरुवार की रात भजन संध्या व जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आये कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. गणपति स्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. महोत्सव एक सितंबर तक चलेगा. मौके पर स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव, पूर्व डीआइजी राम नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

