मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार में मछली काटने के दौरान वजन कम होने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में कई लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव निवासी सुधीर बीन कोइनी बाजार स्थित अपनी दुकान पर मछली बेच रहे थे. इसी दौरान मछली काटने के समय वजन को लेकर दानापुर गांव निवासी सोनू साह से उनकी कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. इसके बाद लाठी-डंडों से जमकर मारपीट होने लगी, जिसमें सुधीर बीन गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं अन्य लोगों को भी चोटें आयीं. सूचना मिलते ही मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर दानापुर गांव निवासी सोनू साह, कोइनी गांव के पप्पू साह सहित आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

