गोपालगंज. शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में संकुलस्तरीय खेल प्रतियोगिता गुरुवार से जिले के सभी 234 संकुल संसाधन केंद्रों पर तीन दिनों तक आयोजित होगी. प्रतियोगिताएं सुबह 7 बजे से 10 बजे तक एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल में संपन्न होंगी. इसमें अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी. जहां-जहां संकुल विद्यालयों में मनरेगा योजना के तहत विकसित खेल मैदान मौजूद हैं, वहां प्रतियोगिता करायी जायेगी. जिन विद्यालयों में मैदान नहीं है, वहां संबंधित अनुषंगी विद्यालय या पंचायत के मैदानों में आयोजन होगा. जिला के सभी प्रखंडों के बीडीओ, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतियोगिता का समन्वय एवं मॉनीटरिंग करेंगे. उद्घाटन समारोह में प्रखंड स्तरीय वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. आयोजन के दौरान खेल उपकरण, पीने का पानी, ओआरएस, फर्स्ट एड किट एवं बैनर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जायेगी. समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ को नोडल अधिकारी तथा डीइओ को वरिष्ठ नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, ताकि प्रतियोगिता का सफल संचालन हो सके.
एक सीआरसी से 77 खिलाड़ियों का होगा चयन
प्रत्येक सीआरसी पर प्रतियाेगिता के बाद अधिकतम 77 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, जो प्रखंडस्तरीय प्रतियागिता में शामिल होंगे. आयोजन की समाप्ति पर 26 मई तक प्रखंड कार्यालय को विजयी खिलाड़ियों की सूची हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में सौंपी जाएगी. सभी विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय से शारीरिक शिक्षक / खेल शिक्षक को एस्कॉर्ट के लिए नामित करेंगे. यदि प्रतिभागियों की संख्या 30 या उससे अधिक हो, तो दो शिक्षकों की व्यवस्था होगी. प्रत्येक सीआरसी से पांच खेल विधाओं में विद्यार्थियों के कम से कम 10 फोटो या वीडियो (एचडी फॉर्मेट में) मशाल कार्यक्रम के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किए जाएंगे और विद्यालय में भी संधारित किये जायेंगे. प्रतियोगिता से जुड़े किसी भी विवाद का निपटारा ज्यूरी ऑफ अपील द्वारा किया जाएगा, जिसका गठन पहले से सुनिश्चित रहेगा. अस्वस्थ विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से दूर रखा जायेगा. किसी विद्यार्थी के बीमार पड़ने की स्थिति में तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की व्यवस्था की जायेगी.
क्या है मशाल प्रतियोगिता
सरकारी स्कूल के छात्रों में खेल की प्रतिभा निखारने को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रधान में मशाल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर पूर्व में सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसके बाद दो जनवरी नौ जनवरी तक विद्याललयों में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्रों की खेल क्षमता की जांच हुई. इसके बादे से 24 से 26 अप्रैल तक विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेता बच्चों के बीच सुकंल स्तर की खेल प्रतियोगिता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है