विजयीपुर. विजयीपुर थाने में तैनात चौकीदार जनार्दन यादव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. वह अपने घर अहियापुर गांव से ड्यूटी पर विजयीपुर थाना आ रहे थे, तभी भोरे–विजयीपुर मुख्य पथ पर मिश्र बंधौरा गांव के पश्चिम एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 की मदद से विजयीपुर सीएचसी में घायलावस्था में जनार्दन यादव को पहुंचाया. वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवरिया रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार एवं थाना के अन्य पदाधिकारी भी विजयीपुर सीएचसी पहुंचे. जनार्दन यादव की हालत फिलहाल नाजुक बतायी जा रही है. उनका इलाज देवरिया में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

