9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : गोपालगंज में लौंडा नाच में बवाल, मंडप से दूल्हे का अपहरण, सीवान से पुलिस ने 10 घंटे बाद करायी रिहाई

शहर के साधु चौक मुहल्ले में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह उस वक्त हिंसा और अफरातफरी में बदल गया जब ‘लौंडा नाच’ के बहाने पहुंचे किन्नर समुदाय के लोगों ने दूल्हे का अपहरण कर लिया.

गोपालगंज. शहर के साधु चौक मुहल्ले में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह उस वक्त हिंसा और अफरातफरी में बदल गया जब ‘लौंडा नाच’ के बहाने पहुंचे किन्नर समुदाय के लोगों ने दूल्हे का अपहरण कर लिया. घटना के दौरान दुल्हन और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गयी तथा घर से गहने और कीमती सामान की लूटपाट भी की गयी. जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मुहल्ले में 23 मई की रात को आयी थी. बारात में मनोरंजन के लिए ‘लौंडा नाच’ का आयोजन किया गया था. इसी दौरान नाच में शामिल कुछ लोगों और बारातियों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी, जो जल्द ही मारपीट में बदल गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि किन्नर समुदाय से जुड़े लोगों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और दर्जनों की संख्या में लोग शादी समारोह स्थल पर पहुंच गये. उन्होंने दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचते ही मौजूद महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हंगामे के दौरान हमलावरों ने घर में घुसकर दुल्हन की मां समेत कई महिलाओं को पीटा और गहने, नकदी समेत कीमती सामान लूट लिया. स्थिति तब और बिगड़ गयी जब मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा गया. उसकी पिटाई कर जबरन एक गाड़ी में बैठाकर उसे उठा ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे की मशक्कत के बाद दूल्हे को सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपितों की तलाश जारी है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये. पुलिस की टीम ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दूल्हे को सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. दूल्हा मुक्त कराये जाने के बाद दुल्हन की विदाई की रस्म पूरी करायी गयी. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल, लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं. किन्नरों ने दुल्हन के घर पर आधी रात को जमकर उत्पात मचाया है. टेंट की दर्जनों कुर्सिया तोड़ दी गयी है और फर्नीचर समेत बिजली लाइट को भारी नुकसान पहुंचाया है. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दुल्हन के परिवार के लोगों ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के लिए गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel