गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढ़वालिया गांव के पास एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 33 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी, जिसे वह सूटकेस में छिपाकर ले जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी गिरीश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में गांव के समीप घूम रहा है. सूचना के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके सूटकेस से शराब की खेप बरामद हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है