गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के छह सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता राखी देवी, निवासी कुचायकोट थाना क्षेत्र ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के संग्रह गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार के साथ हुई थी. विवाह के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज में टीवी, बाइक और सोने की चेन की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. राखी देवी के अनुसार, एक वर्ष की बच्ची होने के बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला. पिछले छह महीनों में उसे दो बार घर से निकाल दिया गया. पंचायत के हस्तक्षेप के बाद वह ससुराल लौटी, लेकिन प्रताड़ना जारी रही. करीब पंद्रह दिन पहले उसे फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. बार-बार पंचायत होने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने पर पीड़िता ने पति वीरेंद्र कुमार सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

