गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. जांच के क्रम में एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर लायी जा रही कुल 267 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. हालांकि, कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम ने कार को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी नीति के तहत विभाग लगातार छापेमारी और सर्च अभियान चला रहा है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और किसी भी हाल में कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर टीम द्वारा आसपास के इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

