गोपालगंज. होली की छुट्टी पर घर आये सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गये. यह हादसा बुधवार को बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी गांव के पास हुआ. मृतक जवान का नाम निर्भय कुमार है, जो बैकुंठपुर थाने के कतालपुर गांव निवासी हरेश्वर सिंह के पुत्र थे. हादसे में घायल दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के जवान निर्भय कुमार अपने दो साथियों के साथ कार से बाजार में जा रहे थे. राजापट्टी गांव के पास एक नीलगाय ने कार पर छलांग लगा दी. कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में लाया गया. डॉक्टरों ने घायल सेना के जवान की स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार किया गया. इसके बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही निर्भय कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, परिजनों का कहना था कि होली की छुट्टी में निर्भय कुमार घर आये हुए थे.
छुट्टी खत्म होने के बाद फिर ड्यूटी पर जानेवाले थे. इसी बीच हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

