उचकागांव. राजस्व महाभियान के तहत पंचायतों के विभिन्न राजस्व ग्रामों के पंजी टू के सुधार के लिए पंचायत भवनों पर शिविर आयोजित करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस संबंध में उचकागांव सीओ विकेश कुमार ने बताया कि राजस्व महाभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रखंड क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में कर्मियों को तैनात कर पंजी टू की प्रति वितरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. दूसरे फेज में प्रखंड के सभी 14 पंचायत भवनों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें वितरित की गयी पंजी टू की प्रति में हुई अशुद्धियों को दूर करने के लिए रैयतों से आवेदन लेकर ऑनलाइन पंजी टू में सुधार किया जायेगा. इसके लिए शिविर की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. इसके अनुसार उचकागांव पंचायत भवन पर 31 अगस्त, 6 व 9 सितंबर को बैरिया दुर्ग पंचायत भवन, आठ व तेरह सितंबर को छोटका सांखे में, दो व नौ सितंबर को हरपुर में, तीन व 10 सितंबर को सांखे खास में, 4, 11 व 15 सितंबर को नवादा परसौनी में, 31 अगस्त व 6 सितंबर को परसौनी खास में, एक व आठ सितंबर को दहीभाता में दो और नौ सितंबर को झीरवा में, तीन व दस सितंबर को लुहसी में, 4 व 11 सितंबर को त्रिलोकपुर में 12 व 16 सितंबर, बलेसरा में 13 व 17 सितंबर, जमसड़ में 15 व 18 सितंबर, महैचा में 16 व 19 सितंबर, उचकागांव प्रखंड अंतर्गत मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र में 17, 18, 19 व 20 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी प्रचार-प्रसार के माध्यम से रैयतों को जानकारी दी जा रही है. इस संबंध में सीओ विकेश कुमार ने कहा कि राजस्व महाभियान के अंतर्गत शिविर की निगरानी के लिए प्रत्येक पंचायत भवन पर नोडल अधिकारी व शिविर प्रभारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही इन सभी शिविरों में तत्काल अशुद्धियों के निराकरण के लिए कार्यपालक सहायकों व कंप्यूटर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

