कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की सेमरिया एवं मगहिया पंचायत में बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों और चोरी से बिजली उपयोग करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पंचदेवरी बजली जेइ द्वारा सात उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माने की राशि की वसूली को लेकर कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली विभाग के अनुसार, शीर्ष मुख्यालय के निर्देश पर जेइ राजेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान सेमरिया पंचायत के टोला बैसिया गांव निवासी विमला देवी पर 2,785 रुपये बकाया पाया गया. वहीं मगहिया पंचायत अंतर्गत सोहागपुर गांव निवासी मंजू देवी पर 83,452 रुपये, गिरधर पोइया गांव निवासी कलावती देवी पर 4,379 रुपये, महंथवा गांव निवासी ललिता देवी पर 21,307 रुपये, भागीरथी राम पर 9,898 रुपये, रवींद्र राम पर 2,090 रुपये तथा राजदेव राम पर 15,082 रुपये का बकाया एवं जुर्माना निर्धारित किया गया है. इन सभी मामलों में अवैध रूप से बिजली उपयोग अथवा लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने की पुष्टि के बाद संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि बकाया राशि की वसूली और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाये जायेंगे. उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने और अवैध कनेक्शन का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

