भोरे. पंजाब नेशनल बैंक, भोरे में पैसे की निकासी करने आयी एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बदमाश उसे तीन लाख रुपये का लालच देकर कागज का बंडल थमा गये और नकद लेकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, बखरिया गांव निवासी वीरेंद्र गिरि की पत्नी रीमा देवी बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी. इसी दौरान दो ठगों ने उनका पीछा किया और बातचीत में उलझाकर तीन लाख रुपये का लालच दिया. उन्होंने महिला से 50 हजार रुपये लेकर बदले में कागज का बंडल थमा दिया. घर पहुंचने पर महिला ने जब बंडल की जांच की, तो उसमें केवल कागज निकला. मामले की जानकारी मिलते ही रीमा देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है