गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के लछवार गांव के समीप सोमवार को स्कूली बस और इ-रिक्शे में टक्कर होने से इ-रिक्शा पर सवार पिता व पुत्री घायल हो गये. इसमें पिता की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उचकागांव के वृंदावन के पास से लछवार मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पिता-पुत्री इ-रिक्शा में सवार थे. तभी सामने से आ रही स्कूली बस ने इ-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि इ-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी. मृतक कुशीनगर जिले के कसेया थाना क्षेत्र के नरकटिया बुजुर्ग गांव निवासी त्रिभुवन कुशवाहा के पुत्र राम नरेश कुशवाहा बताये जाते हैं. वहीं मृतक की पुत्री 30 वर्षीय प्रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल बतायी जा रही हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे से परिजनों में मातम छा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

