गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया वार्ड संख्या 25 में नल का पानी गिरने को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में खजुरिया वार्ड संख्या 25 के निवासी जवाहर लाल चौबे के पुत्र दुर्गेश कुमार चौबे और उसकी बहन प्रीति कुमारी शामिल हैं. घायल दुर्गेश कुमार ने बताया कि उनका पड़ोसी कृष्णा चौहान के परिवार से पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि कृष्णा चौहान के परिवार द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच नल का पानी गिरने की बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे भाई व बहन दोनों को गंभीर चोटें आयीं. पुलिस का कहना है कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

