गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ कविलासपुर स्थित गंडक नहर पुल से शनिवार की देर रात एक महिला के कूद जाने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. पांच दिन बीत जाने के बाद भी महिला का शव बरामद नहीं हो सका है. इससे आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को सड़क जाम कर नारेबाजी की. लापता महिला की पहचान मीरअलीपुर निवासी गुड्डू मियां की पत्नी रानी खातून के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया. घटनास्थल से पुलिस को महिला का कपड़ा, चप्पल, दवाइयाँ और इलाज का पर्चा बरामद हुआ. माना जा रहा है कि नहर में छलांग लगाने से पहले उसने अपना सामान पुल पर रख दिया था. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दो दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन गंडक नहर के तेज बहाव के कारण अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं, मृतक के पति ने आरोप लगाया कि लगातार पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई भी मदद नहीं मिली, सर्किल सीओ के द्वारा भी मदद नही मिलने से नाराज परिजन व आसपास के लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि शव को ढूंढ़ा जा रहा है. मिलते ही परिजन को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

