मांझा. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता विकास सिंह के नेतृत्व में एक भव्य बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया. रैली आरएम पब्लिक स्कूल, विशंभरपुर से शुरू होकर धर्मपरसा, सरेया, पीपरा, करणपुरा, माझा सहित दर्जनों गांवों से गुजरी. यात्रा के दौरान युवाओं ने भारत माता की जय और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरे मार्ग को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. हर हाथ में लहराता तिरंगा और चौक-चौराहों पर गूंजते नारों ने एक अद्भुत और प्रेरणादायक दृश्य प्रस्तुत किया. विकास सिंह ने कहा कि तिरंगे का सम्मान सर्वोपरि है और देशभक्ति केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है. तिरंगा हमारी अस्मिता, एकता और त्याग का प्रतीक है, जिसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि इस अभियान के जरिये देशभक्ति की भावना को नयी पीढ़ी तक पहुंचाएं और 15 अगस्त को पूरे जोश और सम्मान के साथ मनाएं. इस अवसर पर भाजपा नेता मंटू सिंह, प्रदीप सिंह, अरविंद कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और बरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आये लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

