उचकागांव. मीरगंज शहर में नगर भाजपा इकाई की ओर से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. नगर अध्यक्ष ज्योति भूषण के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् तथा भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे राष्ट्रभक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया. यात्रा जयप्रकाश चौक से शुरू होकर बाजार रोड, हथुआ मोड़, राजेंद्र चौक, लेबर चौक, मरछिया देवी होते हुए फिर से जयप्रकाश चौक पहुंच कर संपन्न हुई. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ज्योति भूषण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अपने पराक्रम का परिचय दिया है. भाजपा नेता मकसूदन सिंह कुशवाहा ने कहा कि आतंक को पालने वाला पाकिस्तान अब खुद बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. प्रफुल्ल विशाल चंद ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. भाजपा नेता वर्मा प्रसाद ने कहा कि तिरंगा यात्रा उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है. साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने कहा कि सेना हर हाल में देश की रक्षा के लिए तैयार है . और आवश्यकता पड़ने पर दुश्मन देश के भीतर घुसकर भी कार्रवाई करेगी. मौके पर रमन कुमार गुप्ता, रवींद्र केसरी, रितेश कुमार, विकास श्रीवास्तव, विवेक कुमार, पवन गुप्ता, रंजन गांधी, जितेंद्र केसरी, सोनू प्रसाद, राकेश सोनी, संतोष मदेशिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है