14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल में बिट्टू की हत्या कर समोगर गांव में पेड़ से लटका दिया गया शव, मृतक के भाई ने भाभी समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिकी

कटेया. ससुराल में बिट्टू बांसफोर की हत्या कर दी गयी और उसके शव को कटेया थाना क्षेत्र के समोगर गांव के पास पेड़ से लटका दिया गया. यह आरोप लगाते हुए मृतक के भाई मिठाई बांसफोर ने कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कटेया. ससुराल में बिट्टू बांसफोर की हत्या कर दी गयी और उसके शव को कटेया थाना क्षेत्र के समोगर गांव के पास पेड़ से लटका दिया गया. यह आरोप लगाते हुए मृतक के भाई मिठाई बांसफोर ने कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी रीता देवी, ससुर ढेबर बांसफोर, सास एवं गोविंद बांसफोर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है. मिठाई बांसफोर ने बताया कि उसका भाई बिट्टू बांसफोर अपनी पत्नी के साथ हतवा गांव स्थित ससुराल में ही रहता था. 25 अप्रैल की रात उसके भाई की हत्या कर शव को समोगर गांव के समीप नहर किनारे पेड़ से लटका दिया गया. उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह खेत जा रहे किसानों ने समोगर गांव के पास नहर की पटरी के समीप के एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कटेया पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में छानबीन के दौरान मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कारखाना रामपुर थाना क्षेत्र के महुआबारी गांव के श्याम बांसफोर के पुत्र बिट्टू बांसफोर के रूप में हुई. शव बरामदगी के साथ एक मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई थी, जिससे पुलिस प्रेम प्रसंग के कोण से जांच को आगे बढ़ा रही थी. लेकिन, इस बीच मृतक के भाई ने अपनी भाभी समेत भाई के अन्य ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच शुरू की जा रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel