गोपालगंज. सदर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले किसी भी पंचायत में बीते तीन महीने से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. प्रमाण पत्र के लिए लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार निराशा हाथ लग रही है. कोन्हवां पंचायत के कोन्हवां गांव निवासी दिनेश यादव अपने पिता जयकिशुन यादव की मृत्यु का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्रैल माह से प्रखंड कार्यालय आ-जा रहे हैं. इसी प्रकार डूमरिया गांव के अरविंद तिवारी अपनी पत्नी पूनम देवी, विशाल कुमार अपनी माता और राज कुमार कुशवाहा अपनी मां के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कार्यालयों में भटक रहे हैं. लेकिन उन्हें अब तक प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है.पहले प्रखंड की ओर से बताया गया था कि अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित पंचायत से ही निर्गत होंगे. इसके लिए सभी पंचायत सचिवों को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं. इसके बावजूद किसी भी पंचायत से प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे हैं. कोन्हवां पंचायत की मुखिया विमला देवी ने इस समस्या को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि बीते तीन माह से पंचायत में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी स्नेहा ने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को यूजर आइडी और पासवर्ड मुहैया करा दिये गये हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण नहीं मिला है. जैसे ही ट्रेनिंग पूरी होगी, पंचायतों में प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है