गोपालगंज. शहर के मौनिया चौक के समीप वाहन चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शनिवार की देर शाम यहां से एक बाइक की चोरी कर ली गयी. चार दिन पहले भी इसी स्थान से बाइक चोरी होने की घटना दर्ज की गयी थी. इसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. जानकारी के अनुसार, शहर के राजेंद्र नगर निवासी मुन्ना कुमार भगत शनिवार की शाम अपनी बाइक से मौनिया चौक के पास सामान खरीदने पहुंचे थे. वे अपनी बाइक मंदिर के किनारे खड़ी कर सब्जी बाजार में चले गये. कुछ देर बाद लौटकर आये, तो बाइक गायब थी. उस समय आसपास दर्जनों बाइक खड़ी थीं, लेकिन चोरों ने उनकी ही बाइक को निशाना बनाया. युवक ने आसपास पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

