9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बिहार बनेगा देश का सर्वाधिक अन्न भंडारण वाला राज्य : मंत्री

दी गोपालगंज सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा शनिवार को एकदिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार को देश का सबसे अधिक अन्न भंडारण करने वाला राज्य बनाया जायेगा.

गोपालगंज. दी गोपालगंज सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा शनिवार को एकदिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार को देश का सबसे अधिक अन्न भंडारण करने वाला राज्य बनाया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 75 स्थलों का चयन किया है, जहां 5000 से 10000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने किसानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि खेत में किसान और सीमा पर जवान ही असली राष्ट्रसेवक हैं. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में सहकारिता आंदोलन को और मजबूत किया जा रहा है. सहकारिता संस्थानों के माध्यम से किसानों को कृषि ऋण, बीज, खाद, भंडारण की सुविधा समेत फसल बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल सहायता योजना के तहत अब तक 1.22 अरब रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार अब तक 10 लाख युवाओं को नौकरी एवं 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार दे चुकी है. अगले तीन माह में दो लाख और युवाओं को सरकारी नौकरी देकर कुल 12 लाख का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार की सब्जियों को अब देश के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है. दुबई जैसे देशों में बिहार की सब्जियों की मांग तेजी से बढ़ी है, जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है. सब्जियों के उचित मूल्य निर्धारण और भंडारण के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और किसानों का जीवनस्तर बेहतर होगा. इस अवसर पर गोपालगंज सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय, संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम, पाटलिपुत्र कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रितेश सिंह, वैशाली कोऑपरेटिव बैंक के सुधीर रंजन प्रसाद, बेतिया के सत्येंद्र कुमार गुप्ता, बेगूसराय के नरेंद्र सिंह तथा लखीसराय के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार उपस्थित थे. सभी ने सहकारिता को मजबूत करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास की बात कही.

कैंप में 68 लाख के लोन का हुआ वितरण

शिविर में सहकारिता मंत्री के द्वारा महिला स्वालंबन को लेकर संयुक्त देयता समूह की 30 महिलाओं को 6. 25 लाख का लोन दिया गया. वहीं, छोटे व्यसायियों को 18.50 लाख,बड़े व्यवसायियों को 3.25 लाख और विभिन्न पैक्सों व व्यापार मंडलों को 25 लाख का लोन देने के साथ दो पैक्स के 15 लाख के वाहन लोन दिया गया. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखाओं में 5217 बैंक खाते खोले गये. वहीं, 348 लाभुकों के बीच 6.68 करोड़ का लोन भी दिया गया.

कोऑपरेटिव बैंक के सभागार का हुआ शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री ने कोऑपरेटिव बैंक के सभागार के शिलान्यास किया. सभागार का निर्माण शहर के मिंज स्टेडियम के समीप होगा. इसके लिए मंत्री ने फीता काट कर शिलान्यास किया. कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी गेनाधारी पासवान, प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी, नगर पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, बरइपट्टी पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय, गोपालगंज सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के बबलू कुमार, अमित कुमार राय, निखिल कुमार सिंह, हेमंत कुमार, पूर्व विकास अधिकारी गणेश सिंह, सभी शाखा के प्रबंधक, पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel