कुचायकोट. बिहार-यूपी सीमा पर बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस अब संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी. इसी उद्देश्य से मंगलवार को यूपी के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी पर बिहार और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता गोपालगंज के एसडीपीओ प्रांजल कुमार और कुशीनगर के तमकुहीराज सीओ राकेश प्रताप सिंह ने की. बैठक में तय किया गया कि सीमावर्ती इलाकों में गो-तस्करी, शराब तस्करी और गैंगस्टर गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस एक साझा रणनीति के तहत काम करेगी. सीओ तमकुहीराज ने कहा कि अपराधी एक राज्य से अपराध कर दूसरे राज्य में छिप जाते हैं, जिससे कार्रवाई में दिक्कत आती है. ऐसे अपराधियों को चिह्नित कर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्य मार्गों, ग्रामीण सड़कों और पगडंडियों पर बैरिकेडिंग कर नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जायेगा. चिह्नित अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. बैठक में तरयासुजान एसएचओ धनवीर सिंह, तमकुहीराज थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला, डिबनी चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, तिनफेड़िया के अरविंद सिंह, बहादुरपुर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा, कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व कटेया थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

