gopalganj news : गोपालगंज. अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का चेहरा सत्यापन कर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा. बाल विकास के कार्यों की समीक्षा डीपीओ रंजना कुमारी द्वारा की गयी. कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीओ ने सभी परियोजना की महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के चेहरे का सत्यापन कर उन्हें लाभान्वित किया जाये. इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सेविका, सहायिका या महिला पर्यवेक्षिका हो, सभी को अपने कार्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला पर्यवेक्षिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया. साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रथम और द्वितीय गर्भवती महिलाओं के आवेदन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, ताकि शत-प्रतिशत महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से लाभान्वित किया जा सके और इस योजना का लक्ष्य पूरा किया जा सके. वहीं, सभी सीडीपीओ को भी निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से महिला पर्यवेक्षिकाओं और प्रखंड समन्वयकों के साथ गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा करें और प्रतिवेदन समय पर अवगत कराएं. उन्होंने गृह भ्रमण, बच्चों की वृद्धि निगरानी, टीएचआर वितरण, टीकाकरण आदि कार्यों को प्रमुखता से करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक बृज किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, डीएमसी सुबोधकांत सिंह, महिला पर्यवेक्षिकाएं रश्मि कुमारी, अनामिका कुमारी, बिंदु कुमारी, वर्षा कुमारी, शोभा देवी, स्वाति कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी, पल्लवी कुमारी, नीलम शर्मा, अमरीन अंसारी, पुनीता कुमारी सहित आदी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

