उचकागांव. स्थानीय प्रखंड से होकर गुजरने वाली बथुआ–नरकटिया सड़क का दोहरीकरण होगा, जिससे 60 से अधिक गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में आसानी होगी. फिलहाल श्यामपुर बाजार से नरकटिया तक के लिए सड़क के दोहरीकरण के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत मंजूरी मिल गयी है, जिसे बनाये जाने की पहल भी शुरू कर दी गयी है. वहीं श्यामपुर बाजार से बथुआ बाजार को जोड़ने वाली सड़क के प्रस्ताव को भी मंजूरी का इंतजार है. श्यामपुर बाजार से नरकटिया तक सड़क की स्थिति खराब हो गयी थी, जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी परेशान थे. इधर, उचकागांव प्रखंड को केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड योजना में शामिल किये जाने के बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें श्यामपुर बाजार से सासामुसा या कोन्हवा मोड़ तक सड़क का दोहरीकरण कर एनएच से जोड़ने का प्रस्ताव था. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत नरकटिया से श्यामपुर बाजार तक सड़क के दोहरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है.
सड़क के दोहरीकरण से होगा क्षेत्र का विकास
प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बथुआ बाजार–नरकटिया सड़क के दोहरीकरण से क्षेत्र का विकास होगा. प्रखंड के प्रसिद्ध गाड़ाघाट मंदिर के साथ-साथ शक्तिपीठ थावे व जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों और श्रद्धालुओं के लिए सड़क सुगम होगी. वहीं श्यामपुर बाजार, हरपुर बाजार, दहीभाता बाजार का भी जुड़ाव बढ़ेगा. इससे व्यापारियों को खास लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है